जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में हथियार लेकर घूम रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया।
इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो के समीप दो युवक पिस्तौल लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी की। पुलिस को देख दोनों भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा।
पकड़े गए अपराधियों ने अपना नाम मोहन ठाकुर उर्फ मोहन शर्मा और अजय सिंह उर्फ लालू सिंह बताया। दोनों कदमा के रहने वाले हैं। उनकी तलाशी लेने पर चार जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें वे जेल भी जा चुके हैं। वे लोगों के बीच डर बनाने के लिए वे लोग पिस्तौल लेकर घूम रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।