नाला (जामताड़ा)/प्रकाश
नाला – आसनसोल मुख्य मार्ग राय होटल के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालूम हो कि गोपालपुर निवासी संदीप चक्रवर्ती (22) तथा महेश चक्रवर्ती (35) दोमानी केलेजोड़ा जा रहे थे। इसी क्रम में गाड़ी की रफ्तार तेज तथा घुमावदार मोड़ होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके फलस्वरूप दोनों को गंभीर चोट आई है।
दोनों घायल युवकों को नाला सीएचसी लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नदियानंद मंडल के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया गया। इस दौरान घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया। मालूम हो कि संदीप चक्रवर्ती गोपालपुर निवासी है तथा महेश चक्रवर्ती दोमानी केलेजोड़ा निवासी है। बताया जाता है कि गोपालपुर गांव में आयोजित कीर्तन सुनकर दोनों दोमानी जा रहा था, इसी क्रम में यह घटना घटी।