जमशेदपुर
पुलिस वाला बताकर आज सुबह साकची चंद्रावती अपार्टमेंट में उषा देवी नामक महिला से सोने के चैन एवं अन्य कीमती सामान लेकर भाग गए। शिकार महिला उषा देवी सुबह के लगभग 8:00 बजे अपने अपार्टमेंट के कैंपस में टहल रही थी ।
इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और उनको बाहर चलने को कहा जैसे ही महिला बाहर गई अपराधियों ने खुद को पुलिस वाला बताकर महिला को शहर में हो रही चिंता की घटना को जताते हुए कहा की आप यह सारे गहनों को उतारकर एक कागज में इक्ठा करे और दूसरा कागज धोखे से महिला के पल्लू में बांधकर अपराधी वहां से फरार हो गए। जब महिला अपने घर पर पहुंची और उसने देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई । जिसके बाद अपने परिजनों को एवं आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद अपार्टमेंट का सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया जिसमें महिला के साथ अपराधी को देखा जा सकता है।
बिगत कुछ दिनों से अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट महिलाएं बनी हुई है। जिसके कारण कई घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहे है अपराधी।
न्यूज में अपडेट बने रहने के लिए ज्वॉइन करे व्हाट्सएप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/EuMSt3p6ucp07jn5mACXRX