जमशेदपुर के सिदगोड़ा थानन्तर्गत जाहेरटोला में चोरी का आरोप लगाकर भीड़ ने पीट पीट कर एक युवक की हत्या कर दी। मारपीट में दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज mgm में किया जा रहा है। घटना तड़के 4 से 5 बजे की है।
घटना के बारे में घायल संजीत ने बताया कि वह न्यू बारीडीह का रहने वाला है। वह बेरोजगार है। सुबह अमन ने उसे फोन किया और कहा कि सिलेंडर को बेचकर पैसे ले लेते है। दोनो सुबह चार बजे चोरी के सिलेंडर को लेकर बाइक से जा रहे थे, तभी जाहेर टोला के पास 25 की संख्या में बस्ती वालों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडे से पिटाई करने लगे।
पिटाई से अमन बेहोश हो गया। तभी पुलिस पहुंचकर दोनो को बचाया और इलाज के लिए mgm अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अमन की मौत हो गयी। इधर dysp सुधीर कुमार ने mgm पहुंचकर घायल से मामले को लेकर पूछताछ की।