बहरागोड़ा : बहरागोडा विधानसभा के चाकुलिया वन क्षेत्र स्थित बडामारा पंचायत के पुर्णापनी ज्वालभांगा मारेडीह टोला के खेत के मेड़ के बीच में मंगलवार की देर रात एक जंगली मादा हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर शौच करने गए थे। तभी देख लोगों में हडकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत सहित आस पास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंच कर मृत हाथी की पूजा अर्चना किया। जानकारी पाकर विधायक समीर मोहंती, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, रेंजर दिग्विजय सिंह, घाटशिला रेंजर विमोद कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात 15 जंगली हाथियों का झुंड नगर पंचायत स्थित सोनाहारा में प्रवेश कर गया था। इस दौरान जानकारी पाकर क्युआरटी टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों के झुंड को भगाने में जुट गया था। तभी एक मादा हाथी बिजली की चपेट में आ गया था। तभी से हाथी घायल हो गया था। मंगलवार की सुबह पीडित हाथी घंटो मोहन डुंगरी के तालाब में था । इस दौरान हाथी हवाई पट्टी जंगल की ओर चला गया था। तभी रात में खेत के मेड़ पर गिरकर उसकी मौत हो गई। इस दौरान जिला से आए पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉ राजेश सिंह, मनोज महांता ने मृतक हाथी का पोस्टमार्टम किया। डॉ राजेश ने बताया कि संभावना है की हथनी की मौत बिजली शॉट लगने से हुई है। इस दौरान डीएफओ की मौजूदगी में जेसीबी के सहयोग से गढ्ढा करके हथनी को दफना दिया गया। इस अवसर पर डीएफओ ने मृतक हथनी के कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पीपल का पौधा रोपण किया। बता दें कि शव का पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सक ने हथनी के दो दांत को निकालकर वन विभाग को सौंप दिया । घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर विधायक समीर मोहंती दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मृतक हथनी को लेकर शौक जताया। उन्होंने शव पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के और वन विभाग की लापरवाही के चलते ही हथनी की मौत हुई है। इस संबंध में पूछने पर डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट एरिया से गुजरने वाली बिजली की तार की हाइट 14 मीटर उचांई पर रखने का निर्देश दिया गया है। लेकिन प्राय देखा जाता है कि तार 8 मीटर या उससे निचे रहता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विभाग से आग्रह किया गया था। उन्होंने कहा कि इस तरह के घटना होने से बिजली विभाग के उपर कारवाई करने की बात कही है ।
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...